सय्यद अमीन मियां पहुंचे खजराना के इस मदरसे में


इंदौर। उत्तरप्रदेश से तशरीफ़ लाये खानकाहे बरकातिया के सज्जादानशीन मौलाना अमीन मियां क़ादरी साहब (अमीन-ए-मिल्लत) खजराना के दावते इस्लामी जामिया तुल मदीना फैजाने नाहर शाह वली मदरसा तशरीफ़ ले गए। जैसे ही मदरसे में दाखिल हुए तो कतार में खड़े होकर मदरसे के बच्चों ने मौलाना अमीन मियां का ख़ैरमकदम किया। 



अमीन मियां ने बच्चों को बताया कि मदरसे इस्लाम के किले हैं और इल्मे दीन सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत की भलाई चाहता है।  
आपने कहा कि "मैं कई मुमालिक गया हूं और हिंदुस्तान को भी इस तरह देखता हूं जैसे मेरी दोनों हथेलियां और जहां भी गया दावते इस्लामी को भी देखा है, जो बहुत बेहतरीन काम कर रही है। बच्चों में इल्म की रोशनी फैला रही है और आप सल्लल्लाहो वसल्लम ने भी इरशाद फरमाया है कि इल्म हासिल करो चे अगर चीन जाना पड़े।



आप ने बच्चों को बताया कि मदरसे इस्लाम के किले हैं और इल्मे दीन सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत की भलाई चाहता है। अमीन मियां ने खजराना में शुरू हुए इस मदरसे की कामयाबी के लिए दुआ भी की और बच्चों से मुलाकात भी की।



इस मौके पर मदरसा के जिम्मेदार सैयद आजम अत्तारी, शाकिर अत्तारी, मोहसिन अत्तारी, हसनैन मदनी, गुलाम सरवर अत्तारी, इमरान बरकाती,  अब्दुल लतीफ नूरी, नदीम बरकाती, कासिम बरकाती के अलावा और भी कई साथी मौजूद थे। मौलाना अमीन साहब इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, नीमच, मन्दसौर के दस दिनी दौरे पर हैं।